चार व्यक्ति जुआ खेलते गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के निर्देश में मनेन्द्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही

0
209

छत्तीसगढ़। फिरोज अंसारी

जप्त संपत्ति :
1. नगदी रकम 4,730 ₹
2. 52 पत्ती तास एवं पुराना अखबार पेपर ।

• नाम आरोपी –
1. पवन कोरी पिता स्व० भुनेश्वर प्रसाद कोरी उम्र 34 वर्ष सा० रेल्वे फाटक के पास मनेन्द्रगढ़
2. तीरथ कुमार पिता रामनारायण रजक उम्र 28 वर्ष निवासी सिंह पेट्रोल पंप के पीछे मनेन्द्रगढ़
3. रविशंकर पिता स्व0 दिलहरण राम उम्र 32 वर्ष निवासी चनवारीडांड थाना मनेन्द्रगढ़,
4. बृजभूषण प्रसाद पिता श्यामलाल दीवान उम्र 32 वर्ष निवासी चनवारीडांड थाना मनेन्द्रगढ़

पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ राकेश कुमार कुरे द्वारा लगातार जुआ, सट्टा, अवैध शराब, मादक पदार्थ पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 17.07.2022 को मुखवीर से सूचना मिला कि मौहारपारा रेल्वे फाटक के पास कुछ व्यक्ति 52 पत्ती के ताश से रूपये पैसा का दांव लगाकर हार-जीत का जुआ खेल रहे है, कि सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक कुमार बंसल को अवगत कराया गया एवं उनके निर्देश में थाना मनेन्द्रगढ़ टीम द्वारा हमराह स्टाफ के मौहारपारा रेल्वे फाटक के पास जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपियो के पास नगदी रकम 4730 ₹, 52 पत्ती ताश की गड्डी एवं पुराना अखबार पेपर मिला। आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक इस्ताक खान, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर प्रमोद यादव, सोनल पाण्डेय, राकेश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।