सूरजपुर। विपिन चौधरी– दिनांक 23.05.2022 को ग्राम खर्रा ओड़गी निवासी प्रकाश रजक ने थाना झिलमिली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 07 मई को ग्राम दवनसरा से शादी का निमंत्रण देकर वापस लौटने के दौरान थकावट व नींद लगने के कारण दर्रीपारा गौशाला के पास अपनी प्लेटिना मोटर सायकल खड़ी कर सो गया सोकर उठा तो देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं था किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 70/22 धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की सूचना पर अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने चोरी के आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में मोटर सायकल चोर की पतासाजी की जा रही थी इसी बीच मुखबीर से सूचना मिला कि मोटर सायकल मानपुर निवासी संजय सोनवानी के द्वारा चोरी किया गया है, सूचना पर पुलिस ने संजय सोनवानी पिता दिगम्बर सोनवानी उम्र 28 वर्ष निवासी मानपुर सूरजपुर को घेराबंदी कर उसके घर के पास से पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर चोरी की मोटर सायकल कीमत 60 हजार रूपये का जप्त कर उसे गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली सी.पी.तिवारी, एएसआई धनेश्वर कुशवाहा, भास्कर लकड़ा, आरक्षक भावेश आर्मो, नबीन लकड़ा व दिलपाल कसेरा सक्रिय रहे।