छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी के खेल में युवक की मौत का जिम्मेदार कौन आज परिजनों ने किया चक्का जाम खेल आयोजन की अनुमति तो दे दी गई पंचायतों में मगर मॉनिटरिंग दोषियों पर कार्यवाही होगी प्रशासन के जवाबदार अधिकारी के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण बनी मौत का कारण।

0
2167

रायगढ़:- छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की धूम पूरे प्रदेश भर में मची हुई है। गांव-गांव में विलुप्त होते खेलों को सजोने का काम भूपेश सरकार कर रही है। बढ़-चढ़कर ग्रामीण हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच एक दुखद खबर घरघोड़ा थाना क्षेत्र के भालूमार की है। जहां कबड्डी के दौरान एक खिलाड़ी की मौत हो गई। घटना मंगलवार की शाम की है। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के भालूमार छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी। मंगलवार शाम कबड्डी खेल में पटकनी के दौरान युवक घायल हो गया। घायल युवक को घरघोड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तुरंत रायगढ़ रिफर कर दिया। रायगढ़ जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। रायगढ़ पहुंचने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।


प्रशासन के अव्यवस्था बनी मौत का कारण मृतक युवक का नाम ठंडा राम मालाकार उम्र 35 वर्ष बताया जा रहा है। कबड्डी में पटखनी के दौरान वह सिर के बल गिरा। साथ ही परिजनों ने बताया कि मौके पर फर्स्ट एड किट या किसी प्रकार की चिकित्सा व्यवस्था मौजूद नहीं था उपचार किट तक कि व्यवस्था नही कर पाने वाले जिम्मेदार अधिकारी के लापरवाह रवैया को युवक की मौत का कारण ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक के परिजनों के साथ भाजपा नेताओं ने घरघोडा रायगढ़ मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया है मृतक के लिए न्याय व दोषियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे है । मौके पर एसडीएम व पुलिस घरघोडा पहुँच गई है।