छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला के दो पत्रकारों पर मन गढत तरीके से शिक्षिका सूनिता आयाम ने रघुनाथनगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई विजयलाल मरकाम ने आज सरगुजा आईजी रामगोपाल गर्ग से मिलकर लिखित आवेदन देकर मामले में उचित न्याय पूर्वक जांच कर न्याय दिलाने की बात कही।

0
474

सरगुजा:–छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला के दो पत्रकारों पर मनगढत तरीके से शिक्षिका सूनिता आयाम ने रघुनाथनगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज होने के बाद पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर कलेक्टर बलरामपुर को लिखित में शिकायत किया था लेकिन अभी भी पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं कई पत्रकारों पर फर्जी तरीक़े से एफआईआर कराया जा रहा है बता दें कि टिपि न्यूज चैनल के संचालक विजयलाल मरकाम ने आज सरगुजा आईजी श्री रामगोपाल गर्ग से मिलकर लिखित आवेदन देकर मामले में उचित जांच कर न्याय दिलाने की बात कही।
बता दें पिछले सत्र भी विजयलाल मरकाम पर फर्जी पंचायत रोजगार सहायक सचिव ने एफआईआर दर्ज करवाया था बीते दिनो वाड्राफनगर चौकी में भी लिखित शिकायत कि क ई थी ।

विजयलाल मरकाम ने सरगुजा आईजी श्री गर्ग साहब से आवेदन में लिखित तौर पर दिया है कि मुझे न्यूज दिखाने पर षड्यंत्र पूर्वक फंसाया जा रहा है मेरे घर वालो को काफी प्रताड़ना किया गया है जिससे मुझसे डर है कि इन लोग मेरा कही हत्या न करा दे यदि मेरे पर किसी भी प्रकार की कुछ होती है तो फुलसाय आयाम तेंदुपत्ता प्रबंधक वह उनकी पत्नी सुनिता आयाम शिक्षिका कि जवाबदेही होगी । क्यों कि फुलसाय आयाम तेंदुपत्ता प्रबंधक ने फोन कर मां बहन की अभ्रदता पूर्वक गालि गलौज वह जान से मारने तक की धमकी दी है जो आडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है।
अब देखना होगा की सरगुजा आईजी कितने खरे पत्रकारों के हित मे काम करते हैं।