भईयाथान।कौशल कुमार –सुरजपुर जिला के कुलवंत प्रजापति जो कि छत्तीसगढ़ शासन माटी कला बोर्ड के सदस्य रहे बीते 22 तारीख को लगभग 4:00 बजे निवास स्थान ग्राम तेलई कच्छार में उनका दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया जिससे पूरा क्षेत्र शोक में व्याप्त हो गया है। आपको बता दें की कुलवंत प्रजापति सन 2013-14 से वर्तमान तक कुम्हार समाज विकास समिति के तीन बार जिला अध्यक्ष चयनित हुए थे ।वर्तमान में भी कुम्हार समाज विकास समिति के अध्यक्ष थे। माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी ने बताया कि सूरजपुर जिले में छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के ग्लेजिंग यूनिट का स्थापना कराने में इनका विशेष योगदान रहा। जो सूरजपुर जिले के ग्राम शशीपुर(तेलईकच्छार)में निर्मित है । उन्होंने यह भी कहा कि कुलवंत प्रजापति समाज के प्रति बहुत ही कर्मठ व्यक्ति थे इनके कार्य को देखते हुए हमारे पार्टी द्वारा इनके परिवार को ग्लेजिंग यूनिट में कार्य करने हेतु रखने का आश्वासन दिया है।