सूरजपुर:–छत्तीसगढ़ के पहरेदार राष्ट्रीय समाचार पत्र के द्वारा आयोजित कार्यक्रम छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान समारोह का आयोजन राजमोहनी भवन अंबिकापुर, सरगुजा में रखा गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा,साहित्य,संस्कृति,कला गायन,समाज सेवा,पुरातत्व एवं संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को छत्तीसगढ़ रत्नसम्मान समारोह में सम्मानित किया गया जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में निर्भीकता पूर्वक समाज की आवाज बनकर लगातार ग्रामीण अंचल में अपनी लेखनी से समाज को सच्चाई का आइना दिखाने का प्रयास करने वाले पत्रकार यूसुफ़ मोमिन को छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान 2022 व प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।सम्मान समारोह कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ रत्न से सुशोभित पुरस्कार प्राप्त कर्ताओं को शुभकामनाएं दी और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए बधाई दी। विशिष्ट अतिथि श्री गुरुप्रीत सिंह बाबरा , अध्यक्ष , खाद्य आयोग,श्री श्यामलाल जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष , कांग्रेस ओ.बी.सी.,श्री प्रवीण गुप्ता अध्यक्ष सरगुजा अधिवक्ता संघ,श्रीमती पूर्णिमा पटेल , साहित्यकार श्री अभय प्रताप सिंह सभापति जनपद पंचायत भैयाथान के साथ साथ छत्तीसगढ़ का पहरेदार के प्रधान संपादक राजेंद्र जैन ने सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं तथा बधाई के साथ साथ सभी को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया।