छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां इतने दिनों से चल रही अधिकारियों-कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो चुकी है आज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से चर्चा की और अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया।

0
322

छत्तीसगढ़। रायपुर– बता दें कि अनिश्तिकालीन हड़ताल को लेकर को लेकर कोर कमेटी की बैठक भी हुई थी जिसमें जिसमें मुख्यमंत्री की अपील और आश्वासन पर चर्चा की गई थी छत्तीसगढ़ के पांच लाख कर्मचारी अधिकारियों को दीपावली के मौके पर 3% महंगाई भत्ते का तोहफा मिलेगा साथ ही हाल में ही महंगाई भत्ते में जो 6% की वृद्धि हुई है उसका 1 साल का एरियस जीपीएफ खाते में जमा किया जाएगा वहीं सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ते की जो लंबित मांग है उस पर सरकार की ओर से एक कमेटी का गठन किया जाएगा यानी दीपावली तक राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31% हो जाएगा भारतीय सेवा के अधिकारियों का भी महंगाई भत्ता फिलहाल 31% ही है राज्य सरकार के प्रवक्ता और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की मध्यस्थता से सीएम भूपेश बघेल से बातचीत और आश्वासन के बाद आखिरकार अनिश्चित काल हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया है।

छत्तीसगढ़ कर्मचारियों अधिकारियों को केंद्र सरकार द्वारा घोषित महंगाई भत्ते से 12% कम भत्ता दिया जा रहा था इसके विरोध में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फ्रेंडरेशन के बैनर तले आंदोलन की रूपरेखा तय की गई थी इसके बाद 4 चरणों में आंदोलन का निर्णय लिया गया पहले चरण में प्रदेश भर से जिले ब्लॉक लेवल पर अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया इसके बाद 1 दिन की हड़ताल और फिर पांच दिन हड़ताल का निर्णय लिया गया इसके बाद भी जब सरकार ने कोई पहल नहीं की तब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया हालांकि सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए 6% महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की लेकिन कर्मचारी इस पर सहमत नहीं थे।