प्रतापपुर–यूसुफ़ मोमिन– छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्य में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इसी तारतम्य में प्रतापपुर के ग्राम पंचायत केंवरा के मोहल्ला भैसामुंडा अटल चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का छायाचित्र रखकर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें जिसमे जरही मण्डल के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का बखान करते हुए कहा की योजनाओं का पूरा लाभ देशवासियों को मिल रहा हैं किन्तु राज्य में कांग्रेस की सत्ता होने के कारण लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल पर रहा हैं हमें एक होकर पार्टी का भरपूर प्रचार प्रसार एवं सहयोग प्रदान करने की आवश्यकता हैं साथ ही सभी को स्थापना दिवस की बधाई भी दी
वहीं मंडल के पूर्व अध्यक्ष रामधन राजवाड़े ने राज्य स्थापना दिवस का बधाई देते हुए केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया साथ ही राज्य के कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की वर्तमान सरकार जब से राज्य में आई हैं तब से अवैध रेत का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा हैं सब कुछ सरकार के नाक के निचे चल रहा हैं किन्तु सरकार मौन धारण किये हुए हैं क्षमता से अधिक रेत लोड ट्रकों के चलने से सड़कों का हाल दिन बदिन बद से बत्तर होता चला जा रहा हैं सरकार इस और ध्यान नहीं दे पा रही हैं अब राज्य में परिवर्तन की आवश्यकता हैं इस इस अवसर पर विशेष रूप से प्रतापपुर मंडल अध्यक्ष शरद चंद्र द्विवेदी,पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष श्री रामदेव रजक,आशीष दुबे,महिला मोर्चा अध्यक्ष कलावती जायसवाल,अजीत गुप्ता (रिंकू), जसवंत राजवाड़े राजवाड़े,विमलेश जयसवाल, सुनील प्रजापति, तथा भाजपा के अनेक जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।