छप्पर तोड़ घर में घुसकर महिला से कर रहा था छेड़खानी, कोरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
230

कोरिया:–पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुण्ठपुर श्रीमति कविता ठाकुर के निर्देशानुसार थाना प्रभारी पटना के नेतृत्व में दिनांक 06.05.2023 को पीडिता अपने कमरे में अकेली सो रही थी कि रात्री करीब 01ः15 बजे पीडिता को दीवाल में कुछ सरकने की आवाज सुनाई दिया, तो पीडिता जग गई और अपने मोबाईल का टार्च जलाकर देखी तो गाॅव का ही त्रिभुवन पीडिता के कमरे का खपर को सरका कर छानी को उजाडकर घर अंदर घुस गया। पीडिता घबरा कर बिस्तर से उठ गई, तब त्रिभुवन पीडिता को पकडकर अपने तरफ खिचने लगा और शारीरिक संबंध बनाने के लिये बोल रहा था। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी को चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर दिनांक 07.04.2023 को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उ.नि. अनिल साहू, उप निरीक्षक ममता केरकेट्टा, आर. अमल कुजूर, सम्मेलाल कोशले, शिवदयाल जगत, राधेश्याम पैकरा, रविशंकर राजवाडे, रामायण सिंह श्याम का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।