बलरामपुर:– संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया गया। शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। जनदर्शन में मांग और शिकायत के संबंध में 22 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों का अवलोकन कर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने संबंधित अधिकारियों आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनदर्शन में शुभम इंजीनियरिंग कोरिया द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा फर्नीचर ख़रीदी का भुगतान नहीं करने, ग्राम बेलकोना के जलसाय द्वारा सोलर प्लेट लगवाने के नाम पर पैसा ठगी करने के संबंध में, ग्राम नगरा निवासी विजय केरकेट्टा द्वारा भूमि निकासी हेतु निस्तार दिलाने, ग्राम ककना निवासी परमेश्वर के द्वारा आमुक व्यक्ति द्वारा जबरन धान की फसल काट लेने के संबंध में, ग्राम टिकनी निवासी निर्मल तिर्की द्वारा अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाने के संबंध में, ग्राम झारा के समस्त ग्राम वासियों द्वारा अमवार डैम के निर्माण से डूब क्षेत्र का मुआवजा प्रदान करने के संबंध में, ग्राम भेस्की निवासी अमसो के द्वारा भूमि का ऑनलाइन रिकॉर्ड विलोपित करने के संबंध में, कुसमी निवासी प्रभादेवी के द्वारा सीमांकन कराने, ग्राम करजी निवासी फूलचंद के द्वारा काबिज भूमि का वन पट्टा प्रदान करने के संबंध तथा अन्य विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री एक्का ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।