जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर में निकला जुलुस के साथ दिया एकता शांति और भाईचारे का पैगाम।

0
343

प्रतापपुर–युसूफ मोमिन–पैगम्बरे इस्लाम मोहम्मद मुस्तफा सल्ललाहो अलैहे व सल्लम के जन्मदिन में जश्ने ईद मिलाद उन नबी के तौर पर पूरी दुनिया में जुलुस निकाल कर मनाया जाता है मुस्लिम समुदाय के द्वारा जगह जगह मिलाद की महफिल के साथ साथ लंगरखानी का एहतेमाम किया जाता है मिठाइयाँ बाँट कर एक दूसरे को मुबारकबाद तथा दुआएँ दी जातीं है। इसी तरतामय में प्रतापपुर जनपद अंतर्गत आने वाले भैसामुंडा (केवरा ) में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया पैग़म्बर-ए-इस्लाम के जन्मदिन की ख़ुशी मानते हुए जुलुस-ए-मोहम्मदी सल्लाहों अलैहे व सल्लम मदरसा गुलशने जहांगीरीया केवरा से निकाला गया जुलुस में पैग़म्बर साहब के तारीफ के तराने पड़े गए साथ ही पैग़म्बर साहब के आमद के नारे भी लगाए गए नबी की शान में पढ़े गए कासिदों से फज़ाएं गूंज उठी
साथ ही रज़ा मस्जिद भैसामुंडा में तकरीर में इमाम के द्वारा बताया गया की मजहबे इस्लाम एकता शांति शौहद्र का पैगाम देता है और पैगम्बरे इस्लाम पूरी दुनियां के लिये रहमत दया का प्रतीक बनकर तशरीफ लाये इस लिये उन्हें रहमतुल्लीलआलमीन कहा गया लेहाजा पैग़म्बर साहब के संदेशों का अनुसरण कर के जीवन व्यतीत करें वही जुलुस का समापन तकरीर के बाद रज़ा मस्जिद भैसामुंडा में किया गया जिसमें हाफ़िज गयासुद्दीन व हाफिज मुरतुजा (इमाम रज़ा मस्जिद),डॉक्टर अब्दुल मजीद (अल्पसंख्यक कल्याण समिती सद्स्य जिला सूरजपुर एवं ज़िला संयुक्त सचिव), यूसुफ़ खान (पत्रकार), डाक्टर अब्दुल हफीज़, समेजान अंसारी (अधिवक्ता), गुलाम मोहम्मद कादरी,मोईनुद्दीन अंसारी,अब्दुल नजीर,सहादत अंसारी,सरफुद्दीन अली,सहजाद अंसारी,नूरमोहम्मद,हबीब अंसारी, मेहदी हसन,शब्बर अली, अरशद,इब्राहिम,अब्दुल रहमान,याकूब खान, अब्दुल हमीद,चाँद बाबू(मोनू) के साथ साथ समुदाय के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।