प्रतापपुर।विनोद जायसवाल–जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत बड़वार में लगभग 1450000 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों की मजदूरी एवं मैटेरियल सप्लाईभुगतान को लेकर ग्राम चंदोरा निवासी सदानंद पैकरा एवं मजदूरों के द्वारा जनपद पंचायत प्रतापपुर के सामने धरना प्रदर्शन किया गया ग्राम पंचायत बड़वार में 1 सप्ताह पहले शिकायत के बाद टीम जांच करने गई थी मगर जांच के दौरान वहां विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जिस कारण जांच पूरी नहीं हो पाई शिकायतकर्ता सदानंद पैकरा के द्वारा जल्द निराकरण ना होने पर भूख हड़ताल पर बैठने की बात कही गई है सदानंद पैकरा ने कहा निर्माण कार्य में उनकी 1456000 की राशि खर्च हुई है ।
जिसमें वह विभिन्न दुकानदारों से कर्ज में छड़ सीमेंट लेकर पंचायतों में कार्य करवाए हैं जो सरपंच के द्वारा कहने पर किया गया है एवं सचिव बडवार के द्वारा उक्त रकम का गबन किया जा रहा है जिससे उनके ऊपर कर्ज का बोझ पड़ गया है जिसमें से सदानंद पैकरा को मात्र पंचायत के द्वारा ₹200000 पैसा दिया गया है और बाकी का रकम गोलमाल किया जा रहा है हड़ताल पर बैठे लोगों का समर्थन करने भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी ने सीईओ जनपद पंचायत प्रतापपुर निजामुद्दीन को आड़े हाथों लेते हुए यह समझाइश दी है कि कार्यों में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बरती जाए एवं जो भी सप्लायर हैं उन्हीं को भुगतान किया जाए ना की सप्लाई कोई और करें और भुगतान किसी और को चले जाए यह बर्दाश्त नहीं होगा मजदूरों की मजदूरी को भी समय में भुगतान किया जाए क्योंकि कोई भी मजदूर अपना खून पसीना जब बहता है तो उसका यही आस रहता है कि उसे समय पर मजदूरी प्राप्त हो जिससे वह अपने बाल बच्चों का भरण पोषण कर सके भाजपा जिला उपाध्यक्ष लाल संतोष सिंह ने कहा मजदूरी भुगतान में कोई भी अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर मजदूरी भुगतान एवं मैटेरियल सप्लाई में किसी प्रकार की अनियमितता आगे होती है तो उग्र आंदोलन के लिए हमें बाध्य होना पड़ेगा यह धरना प्रदर्शन में भाजपा नेता नवीन जयसवाल सोनू अवधेश पांडे विनोद जायसवाल विक्रम नामदेव विक्रम प्रताप सिंह एवं मुकेश तायल एवं विभिन्न आदिवासी समाज के लोग भी पहुंचे थे।
मौके पर तहसीलदार प्रतीक जायसवाल नायब तहसीलदार राधेश्याम तिर्की जनपद पंचायत सीईओ मोहम्मद निजामुद्दीन ने हड़ताल समाप्त करने की समझाइश दी मगर आंदोलनकारी लिखित में आश्वासन की मांग पर अडे रहे जनपद सीईओ मोहम्मद निजामुद्दीन ने लिखित में आश्वासन दिया तब हड़ताल समाप्त हुआ उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्षता से जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी 1 सप्ताह के भीतर जांच पूर्ण कर ली जाएगी तथा जांच में शिकायतकर्ता को जोभी राशि बकाया पाई जाएगी उसका भुगतान किया जाएगा तब हड़ताल समाप्त हुई मामले में सदानंद पैकरा ने पहले अजाक थाना सूरजपुर में शिकायत की थी जिसमें बताया गया था कि निर्माण सामग्री की बकाया राशि मांगने पर सचिव ने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट भी की थी इस मामले में ग्राम पंचायत बढ़वार के सचिव विकास पटेल के खिलाफ अपराध दर्ज होने के बाद शुक्रवार को प्रशासन ने सचिव के ऊपर निलंबन की कार्रवाई कर दिया है बार-बार जनपद पंचायत प्रतापपुर में ग्राम सचिवों की मनमानी एवं राशि गबन की शिकायत होती रहती है जिसमें मैटेरियल सप्लायर का बिल हटाकर सचिव अपने किसी घर के सदस्य का बिल लगाकर पैसे का भुगतान करा कर बंदरबांट करते हैं जिससे अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह उठता है हड़ताल के दौरान प्रतापपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे चंदौरा थाना प्रभारी शिवकुमार खुटे एवं अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे