जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम की तैयारी के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को सौंपे गए दायित्व।

0
238

सूरजपुर:–कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने शासन के निर्देशानुसार 1 नवंबर को जिला स्तरीय राज्योत्सव के व्यवस्थित आयोजन की तैयारी के लिए विभिन्न विभागों आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 1 नवंबर को बालक हाई स्कूल स्टेडियम ग्राउंड में जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पत सिंह होंगे। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों को दायित्व सौंपे है।
बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यान, रेशम, श्रम, पशुधन, क्रेडा, शिक्षा विभाग, जिला पंचायत, सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं का आकर्षक ढंग से प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग और खेल अधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को पेयजल व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित को विद्युत व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को मंच निर्माण, स्टाल व्यवस्था सहित अन्य संबंधित विभागों को दायित्व सौंपे गए हैं।
कलेक्टर ने आगामी धान खरीदी की तैयारी की बिंदुवार समीक्षा कर खरीदी केंद्रों में सभी सुविधाएं और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चेक लिस्ट अनुसार फड़, कांटा-बांट, डनेज, कैंप कव्हर, आर्द्रतामापी यंत्र, कम्प्यूटर, प्रिंटर आदि की व्यवस्था, खरीदी केन्द्रांे में नये एवं पुराने बारदानों की उपलब्धता, नये खरीदी केन्द्रों हेतु आवश्यक तैयारी, किसान पंजीयन की स्थिति, कस्टम मिलिंग की तैयारी की समीक्षा की।
कलेक्टर ने बैठक में जिले के खराब सड़कों का मरम्मत कार्य चल रहा है उनकी भौतिक प्रगति प्रतिदिन रिपोर्ट फोटो सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व मामले, जाति प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरण को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी जिले में छठ पूजा के तैयारी की जानकारी ली तथा निर्धारित स्थल के साफ सफाई, लाइट व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, एंबुलेंस सुविधा व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, डॉ. प्रियंका वर्मा, एसपी मुख्यालय डीएसपी श्रीमती नंदनी ठाकुर,एसडीएम श्री रवि सिंह, श्री उत्तम रजक, श्री सागर सिंह, श्रीमती दीपिका नेताम, डिप्टी कलेक्टर श्री नंदजी पांडे सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।