सरगुजा के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम चैनपुर में डायरिया ने अपना जमकर प्रकोप फैलाया हुआ है। यहां पिछले 7 दिनों में अबतक 4 लोगों की मौत हो गई है। पांच दिन पूर्व इस इलाके में एक महिला और एक पुरुष की डायरिया के चपेट में आ जानें से मौत हो गई थी, वहीं अब डायरिया से पीड़ित दो लोगों की और जान चली गई है। डॉक्टरों ने बताया है कि फिलहाल जिन दो मरीजों की मौत हुई है उन्हें पूर्व में डायरिया हुआ था, लेकिन उनको अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। दरअसल, उदयपुर विकासखंड के ग्राम चैनपुर गांव में 13 अगस्त को 15 से अधिक लोगों के उल्टी-दस्त से पीड़ित होने का मामला सामने आया था, जिसके बाद इस बात की जानकारी प्रशासन को दी गई। जिले के कलेक्टर सहित स्वास्थ्य अमला गांव में पहुंचकर इस मामले का जायजा लिया। साथ ही पीएचई विभाग के अधिकारियों के द्वारा पानी का सैंपल लेकर जांच के लिये भेजा गया। गांव में स्वास्थ्य शिविर भी लगा दिया गया था। आज भी ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है। 17 अगस्त को उल्टी-दस्त से पहली मौत अर्जुन सारथी की हुई थी। इसके कई कई अन्य लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रबंधन ने बताया है कि उल्टी-दस्त की शिकायत पर ग्राम चैनपुर में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है। गंभीर मरीजों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर व जिला अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया जा रहा है। पिछले 4 दिनों से एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं। अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। जिन 2 मरीजों की मौत हुई है, वे पूर्व से अन्य बीमारी से पीड़ित थे।