डीटीडीसी कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर कोरियर सेवा से अर्जित राशी को लेकर फरार होने के मामले मे सरगुजा पुलिस को मिली सफलता थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे वर्ष 2019 से फरार आरोपी की घेराबंदी कर रायपुर से किया गया गिरफ्तार।

0
202

आरोपी डीटीडीसी कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर कुरियर सेवा से लगभग 15 लाख 57 हजार की अर्जित राशी को लेकर हो गया था फरार।
……….. 🔷🔷🔷…………..

⏩️ अंबिकापुर:–मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि डीटीडीसी कोरियर कंपनी के एरिया मैनेजर प्रार्थी कृष्णा भगत पिता आ.एन. प्रसाद उम्र 47 साल सा० हाउस नम्बर 86 सेक्टर 02 एकता नगर गुढ़ियारी रायपुर थाना गुढ़ियारी रायपुर द्वारा द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि रवि बजरानी पिता किशोर बजरानी उम्र 30 साल निवासी ब्रम्हरोड अम्बिकापुर हा०मु० अनमोल सुपर मार्केट के आगे सिमरन हाईट स्वर्ण क्लेशन रोड महावीर नगर थाना तेलीबांधा जिला रायपुर वर्ष 2019 में ब्रम्हरोड अम्बिकापुर में कोरियर कम्पनी डीटीडीसी कोरियर सर्विस की फ्रेंचाइजी कम्पनी से लेकर कोरियर का व्यवसाय पर रहा था, आरोपी द्वारा कोरियर सर्विस के दौरान क्लेशन का कुल 15 लाख 57 हजार 328 रुपये का गबन कर लिया गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 615/19 धारा 409 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

⏩️ उक्त मामले मे विवेचना दौरान पाया गया कि डीटीडीसी नागपुर में कोरियर तथा ई कामर्स पार्सल डीलिवरी हेतु रवि बजरानी से अनुबंध किया था, उसके पश्चात दिनांक 16/04/19 से दिनांक 01/10/19 तक जिन पार्सलो में मोबाइल, कपड़े, जूते, घडिया तथा अन्य सामाग्री की डिलिवरी आरोपी के द्वारा की गई थी तथा उसके नगद रुपये लगभग 1557328/- रूपये आकी गई थी जो आरोपी द्वारा डीटीडीसी कोरियर सर्विस को देय था, उक्त रुपये को कंपनी को भुगतान न करते हुये रकम सहित आरोपी के फरार होने पर तथा आरोपी द्वारा फर्म से की अनुबंध के अनुसार अमानत में ख्यानत करना पाया गया है कि आरोपी द्वारा धारा सदर का अपराध करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।

⏩️ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह,उप निरीक्षक अशोक मिश्रा,आरक्षक रुपेश महंत,अमित राजवाड़े, शिव राजवाड़े शामिल रहे।