भटगांव। सोना सिंह–सूरजपुर जिले के थाना भटगांव क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाना भटगांव में सूचना दिया कि 7 जनवरी 2022 को इसकी 23 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है। सूचना पर पुलिस ने गुम इंसान कायम कर पतासाजी प्रारंभ किया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के निर्देशन में एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव की पुलिस ने गुमशुदा के परिजनों, आसपड़ोस के लोगों से पूछताछ कर पतासाजी की गई। इसी बीच पुलिस को नई तकनीक व सूत्र के जरिए जानकारी मिला की गुमशुदा हैदराबाद में है जिसके बाद पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्परतापूर्वक गुमशुदा को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया। पूछताछ पर महिला ने बताया वह एक व्यक्ति से शादी करने के बाद हैदराबाद चली गई थी।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा, एएसआई विरेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, रजनीश पटेल, संतोष जायसवाल सक्रिय रहे।