दिवाली का दूसरा दिन मासूम भाई बहन समेत चार की मौत…

0
76
munaadi news image
पंचायत प्रकाशन न्यूज़ 1/11/2024

  

MUNAADI BIG BREAKING: हादसों भरा दिवाली का दूसरा दिन, मासूम भाई बहन समेत चार की मौत… जानिए पूरा मामला

पंचायत प्रकाशन न्यूज़ :सूरजपुर,दिवाली का दूसरा दिन जिले के लिए हादसा वाला दिन रहा। जहां एक ओर तालाब में डूबने से मासूम भाई बहन की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में बिजली विभाग का एक कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में शव मिला। इसके अलावा एक ग्रामीण का उसके ही घर में शव मिला।

पहला मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कुरुआ गांव का है, जहां 7 वर्षी सानिया और 12 वर्षीय प्रफुल्ल नहाने के लिए गांव के ही तालाब में गए थे। जहां गहरे पानी में जाने की वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार उन्होंने दोनों ही भाई बहन का शव बरामद कर लिया। 

वहीं विश्रामपुर के शिवनंदनपुर इलाके में बिजली विभाग में कार्यरत विनसेंट अमोस लुकस की बॉडी कुएं में मिली। वहीं तीसरा मामला जयनगर थाना क्षेत्र का है, जहां गौतम दास का शव उसके ही घर में मिला शरीर पर काफी चोट के निशान दिख रहे हैं,जिसकी वजह से अंदाज़ यह लगाया जा रहा है कि यह हत्या का मामला हो सकता है। 

फिलहाल पुलिस को जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया और इस पूरे मामले की सभी एंगल से जांच जारी है। एक ही दिन में दो बच्चों सहित 4 लोगों की मौत से इलाके में शोक का माहौल है।