सूरजपुर:– पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देश पर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दिनांक 12.02.2023 को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कल्याणपुर निवासी जैनब खातून अपने घर में अवैध रूप से नशीली दवाई इंजेक्शन विक्रय करने हेतु रखी है और ग्राहक के आने पर बिक्री करती है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस ने सूचना के आधार पर विधिवत दबिश देते हुए जैनब खातून के घर परछी में छुपाकर रखे बुप्रेनाॅर्फिन इंजेक्शन 4 नग, रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 20 नग, एविल इंजेक्शन 25 नग कुल 49 नग इंजेक्शन तथा सिरिंज 75 नग जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 10 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी जैनब खातून पति समीर अंसारी उम्र 25 वर्ष निवासी कल्याणपुर, थाना सूरजपुर को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एएसआई हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालीब शेख, राहुल गुप्ता, प्रदीप उपाध्याय, आरक्षक रामकुमार नायक, हरिशंकर सिंह, राधेश्याम साहू, महिला आरक्षक चिंता पैंकरा व चंदा भास्कर सक्रिय रहे।