नशे के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गांजे की तस्करी करते 3 अर्न्तराज्जीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 2 लाख 40 हजार रूपये कीमत के 12 किलो गांजा जप्त।

0
181

सूरजपुर:– जिले के थाना जयनगर पुलिस ने अंतर्राज्जीय गांजा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 12 किलो गांजा कीमत 2 लाख 40 हजार व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल तथा स्कूटी वाहन जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही की गई है।
नशे के कारोबार की कमर तोड़ने तथा नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही को लेकर आईजी सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए है। निर्देश के परिपालन में जिले के थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। इसी परिप्रेक्ष्य में बीते सोमवार को थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि राउरकेला-अम्बिकापुर होते हुए अर्न्तराज्जीय गांजा तस्कर मोटर सायकल से गांजा बिक्री करने मनेन्द्रगढ़ तरफ जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में जयनगर पुलिस टीम ने जयनगर रेलवे क्रासिंग के पास घेराबंदी कर एक मोटर सायकल व एक स्कूटी सहित 3 व्यक्ति गुलजार सिंह पिता जोगिन्दर सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी गोपबंधूपल्ली राउरकेला, थाना प्लांट साईट, जिला सुन्दरगढ़ उड़ीसा, रंजन नाथ पिता लक्ष्मण नाथ उम्र 22 वर्ष, निवासी राउरकेला, थाना उदितनगर, जिला सुन्दरगढ़ उड़ीसा व विक्रम सिंह पिता दिनदयाल सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी लहुनीपाड़ा, जिला सुन्दरगढ़ उड़ीसा को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 12 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 2 लाख 40 हजार रूपये का पाया। पुलिस ने गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल व स्कूटी जप्त कर अपराध क्र. 172/23 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, एएसआई वरूण तिवारी, रघुवंश सिंह, राकेश यादव, आरक्षक विकास मिश्रा, रमेश कसेरा, नीरज झा, सैनिक अकबर अली व नोहर राजवाड़े सक्रिय रहे।