नाबालिग कों बहला फुसलाकार भगा, शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म के मामले मे बालक हुए गिरफ्तार।

0
133
Crime scene imitation. Lifeless woman lying on the sofa

थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।


पुलिस टीम द्वारा त्वरित कायवाही करते हुए नाबालिग बालिका कों विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से उड़ीसा से किया गया बरामद।


नाबालिग सम्बन्धी अपराधों मे सरगुजा पुलिस द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही।


सरगुजा पुलिस द्वारा नाबालिग सम्बन्धी अपराधों मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं प्रार्थिया द्वारा दिनांक 21/08/24 कों थाना धौरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया की नाबालिग लड़की घटना दिनांक 19/08/24 कों घर से बिना बताये कही चली गई हैं, आस पास रिश्तेदारो में पता तलाश किया गया जो खोजने से नही मिल रही हैं, प्रार्थिया द्वारा शंका व्यक्ति किया गया कि प्रार्थिया की नाबालिग लड़की कों कोई अज्ञात युवक बहला फुसला कर ले गया हैं, प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना धौरपुर मे अपराध क्रमांक 69/22 धारा 137 (2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालिका का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से नाबालिग बालिका कों विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से उड़ीसा से बरामद कर पूछताछ किया गया जो पीड़िता बताई कि विधि से संघर्षरत बालक पीड़िता कों बहला फुसला कर अपने साथ ले जाकर शादी करने का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया हैं।

विधि से संघर्षरत बालक से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर नाबालिग कों बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे 87, 64(1) बी.एन.एस. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोड़कर विधि से संघर्षरत बालक कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी धौरपुर उप निरीक्षक आर. एन. पटेल, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण  यादव, आरक्षक मुनेश्वर पन्ना, सुशील मिंज, सयनाथ लकड़ा, राजेश कुमार शामिल रहे।