निर्विरोध जिला अध्यक्ष बने आदेश कुमार रवि

0
723
  • सूरजपुर।विपिन चौधरी–लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त पंजीयन क्रमांक 6472का निर्वाचन सम्पन्न हुआ ।जिसमें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 31 मई को न्यू विश्राम भवन सूरजपुर में सभी विभाग के सैकड़ों चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की उपस्थिति में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुआ केवल एक ही नामांकन दाखिल होने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी कामता प्रशाद साहू प्रान्तीय सचिव , जिला अध्यक्ष मुंगेली, एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी विनोद यादव प्रान्तीय सचिव कोरबा ने उपस्थिति सैकड़ों कर्मचारियों के समक्ष सयुक्त रूप से चुनाव परिणाम जारी किया। जिसमें आदेश कुमार रवि, भृत्य- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुर विकास खण्ड प्रतापपुर को निर्विरोध जिलाध्यक्ष घोषित किया गया ,एवं सभी कर्मचारियों को संगठन के प्रति एक जुट रहने एवं संघ में विस्वास बनाये रखने की बात कही। ततपश्चात नव निर्वाचित निर्विरोध जिला अध्यक्ष आदेश कुमार रवि ने अपने उदबोधन में कहा कि जिले के कर्मचारियों ने जिस प्रकार से मुझ पर विश्वास रखकर दूसरी बार पुनः निर्विरोध जिला अध्यक्ष बनाने में सहयोग किये है, मैं जिले के सभी कर्मचारियों का आभारी हूँ, एव सभी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। सभी कर्मचारियों को बहुत बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूँ।
  • इस अवसर पर नन्दकिशोर कुशवाहा जिला सचिव, पंकज पैकरा कार्यकारी जिला अध्यक्ष, लक्ष्मण सोनी सह जिला मीडिया प्रभारी, मुकेश सोनी ब्लॉक अध्यक्ष भैयाथान, अभिषेक साहू ब्लॉक अध्यक्ष सूरजपुर, प्रवीण पावले ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमनगर, अनिल कुमार रॉयल ब्लॉक अध्यक्ष रामानुजनगर, हीरालाल यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष रामानुजनगर, रामनरेश कुशवाहा ब्लॉक सचिव भैयाथान, डिगेश साहू, सुरेश जायसवाल, ललिता प्रजापति, बनस कुमारी, गीता सिंह, शहर बानो, अंजलि जायसवाल, संगीता, ललित कुर्रे, विजय राजवाड़े, उमेश ठाकुर, रमेश आण्डिल्य, सुचेन्द्र कुशवाहा, पवन सिंह, हिमांशु ठाकुर, संजय, बसन्त,झम्मन, सहित चतुर्थ श्रेणी के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here