बलरामपुर:– जिला में दो पत्रकारों पर षड्यंत्र पूर्वक एफआईआर दर्ज कराई गई दरअसल में मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंतर्गत विकास खंड वाड्रफनगर थाना रघुनाथ नगर क्षेत्र का है जहा पत्रकारों के द्वारा स्कूल के बच्चों की शिक्षा व शुलभ शौचालय बंद की एक न्यूज कवरेज किया था। जिससे वहां पदस्थ शिक्षिका सुनिता के द्वारा पत्रकारों को गाली गलौज कि गई थी। पत्रकारों ने वहा की न्यूज निजी चैनल युट्युब में प्रसारण किया था और दिखाया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी बच्चों कि शिक्षा की स्थिति क्या है और सरकारी स्कूलों की शौचालय बंद। इसकी जानकारी वाड्रफनगर बीईओ रोहित कुमार जायसवाल को फोन से अवगत कराया गया था।
वीडियो चलने के बाद शिक्षिका के पति फुलसाय आयाम (तेंदुपत्ता प्रबंधक)ने शराब के नशे में पत्रकार अखिलेश साहू के फोन पर देर शाम को मां बहन की गाली गलौज करने लगा और विजयलाल मरकाम को बीच सड़क पर पटक पटक मारने की धमकी देने लगा जो आडियो सबूत के तौर पर है।
वहीं फुलसाय आयाम (तेंदुपत्ता प्रबंधक)ने थाने में कुछ शिक्षकों को भेजकर शिक्षिका सुनिता से अखिलेश साहू, विजयलाल पर षड्यंत्र पूर्वक एफआईआर दर्ज कराई गई है।