पकडे गये 52 परियों के चाहने वाले

0
145

पंचायत प्रकाशन न्यूज़ :जशपूर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र से लंबे समय के बाद पुलिस ने धर दबोचा है।  कार्यवाही कर पत्थलगांव पुलिस ने यह साबित कर दिया है कि कोई भी अपराधी बख्से नहीं जायेंगे। पुलिस पर आरोपियों की ताबड़तोड़ कार्यवाही को देखते हुए आम जन में चर्चाये  है कि बकरे की अम्मा, आखिर कब तक खैर मनाएगी।

पत्थलगांव पुलिस को इस रेड में बड़ी कामयाबी मिली है। लोगों का यह भी कहना है कि ये जुवाड़ी हमेशा से ही पुलिस की गिरफ्त से बच निकलते थे पर आज इनका सामना पुलिस से हो ही गया। वहीं प्राप्त जानकारी अनुसार सभी जुवाडियो को पकड़ लिये जाने की खबर नगर में आग की तरह फैल गयी है इनके पास बहुत मोटी रकम पकड़े जाने की बातें भी सामने आ रही है।

अब देखना यह होगा कि इन 9 जुवेडियो पर किस तरह की कार्यवाही की जाती है। आपको यह भी बताना लाजमी होगा कि आरोपियों को बचाने बिचौलियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि पकड़ाए गए आरोपियों में माया , कन्हैया , जितेंद्र सोनी, देवराज अग्रवाल, शिव सिदार , मनु महंत, राम सीतापुर, राकेश सीतापुर, अगनेश्वर वैष्णो ये 9 लोगो को पकड़े गए हैं वहीं यह भी बताया जा रहा है कि कई जुवाड़ी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।