पति पत्नी का लड़ाई मे पत्नी ने लगाई आग कई समान हुआ जलकर खाक फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग…. पंचायत प्रकाशन न्यूज़

0
292

सीतापुर (मैनपाट) सरगुजा छत्तीशगढ़ के ग्राम पंचायत डांगबुड़ा के अनिल अग्रवाल पिता स्व.जयकुमार अग्रवाल गाँधी चौक पारा हेमा गुप्ता /अनिल अग्रवाल गाँधी चौक पारा जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ ने प्रार्थी जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया की हेमा गुप्ता का मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जो इसके प्रति थाना मे कई बार रिपोर्ट दर्ज कराई है और लगभग 7 माह के अंदर मे प्रार्थी का सेंट्रो कार का कांच तोड़ दी थी और प्रार्थी अनिल अग्रवाल का दोस्त कतालू राम माझी का अल्टो कार प्रार्थी अनिल अग्रवाल घर के पास रखा था उस कार का कांच चारो तरफ का तोड़ कर घर और घर मे आग लगा दी थी और आज दिनांक 23/10/024 को पिकअप का सामने कांच और गेट का दोनों कांच को तोड़ दी है प्रार्थी अनिल अग्रवाल का नुकशान लगभग 1,50,000/- हुआ और घर मे आग दी जिसमे दुकान का पूरा समान सहित टीवी फ्रीज और कई समान जल कर खाक हो गया रिपोर्ट 0/24 कायम कर जाँच विवेचना मे लिया गया!फायर ब्रीगेड द्वारा बुझाई गई आग