पथ सुरक्षा जीवन रक्षा” अभियान के तहत त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर से प्राप्त शिकायतों पर सख्त कार्यवाही जारी 4 महीने मे 992 प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए 787050 रुपये की की गई चलानी कार्यवाही।

0
218

अंबिकापुर:–पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर की शुरुवात कर नियमो के पालन हेतु की गई थी अपील आमनागरिक यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ 9627344000 पर दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.)के निर्देशन में “पथ सुरक्षा जीवन रक्षा” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ यातायात नियमों के पालन करने के लिए त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत कर आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एक नयी शुरुवात कि गई थी, यातायात के नियमों का उल्लंघन होने पर आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से सरगुजा पुलिस को सूचित कर सकते हैं, शिकायत सही पाये जाने पर संबंधित वाहन चालक के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की जाती हैं।

इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), प्रशिक्षु आईपीएस श्री चिराग जैन के नेतृत्व मे उप पुलिस अधीक्षक कामता सिंह दीवान एवं यातायात प्रभारी जयराम चेरमाको एवं पुलिस टीम द्वारा त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था शुरू होने के पश्चात दिसम्बर 22 से लेकर 14 अप्रैल 23 तक की स्तिथि मे 992 शिकायतें त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से प्राप्त हुई थी, उक्त शिकायतो पर सरगुजा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 787050 रुपये की चालानी कायवाही संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध की गई है।

सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि यातायात व्यवस्था सुगम एवं सुरक्षित बनाये रखने हेतु त्रिनेत्र व्हाट्सप्प हेल्पलाइन नम्बर 9627344000 में यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों का मोबाईल के माध्यम से फोटो / विडियो लेकर वाट्सप नम्बर में भेजकर अपनी शिकायत दर्ज कराए जिससे सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जा सके।