प्रतापपुर।यूसूफ मोमिन– प्राकृतिक सौंदर्यता से परिपूर्ण चारो तरफ हरे भरे पहाड़ों से घिरे जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत जजवाल के शासकीय हाई स्कूल में गुँजी इको क्लब का गठन किया गया है क्लब के पदाधिकारियों के द्वारा पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने के लिये पौधों का संरक्षण उनके रख रखाव देखभाल तथा स्वक्षता के गुण छात्र-छात्राओं को सिखाते हुए पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने की उपयोगिता के बारे में भी जागरूक किया गया साथ ही क्लब के पदाधिकारीगणों तथा विद्यार्थियों के द्वारा पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने के लिये पौधों के संरक्षण के लिये संकल्पित हुए जिसमें प्राचार्य अजय पैकरा, व्याख्याता खगेश प्रताप सिंह, व्याख्याता ताहिर हसन, व्याख्याता प्रिंस गुर्जर, व्याख्याता बालक दस धृतलहरेत शामिल रहे।