नई दिल्ली–पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी और दो बच्चों को चाकू मारकर घायल किया फिर खुद को भी चाकू मार लिया. बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान अस्पताल में पत्नी की मौत हो गई. आरोपी एसी रिपेयरिंग का काम करता है और गुरु अंगद नगर के एक फ्लैट में रहता था. जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम पति-पत्नी में मकान बेचने को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद नीरज ने यह कदम उठाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बताया गया कि नीरज और उसकी पत्नी के बीच फ्लैट बेचे जाने को लेकर विवाद चल रहा था. फ्लैट पत्नी के नाम था वह उसे बेचकर पालम इलाके में दूसरा मकान खरीद कर रहना चाहती थी, लेकिन इसके लिए नीरज तैयार नहीं नहीं था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी और मामला वीमेन सेल में भी चल रहा था. इसी बीच मंगलवार रात भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच लड़ाई हो गई. इस दौरान नीरज ने अपना आपा खो दिया और उसने चाकू से अपनी पत्नी पर लगातार वार कर दिया और बीच बचाव करने आए दोनों बेटों पर भी हमला कर दिया. इसके बाद नीरज ने खुद को भी चाकू मारकर आत्महत्या का प्रयास किया. शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और घर के सभी लोगों को अस्पताल ले गई. यहां डॉक्टरों ने नीरज की पत्नी को मृत घोषित कर दिया, जबकि नीरज की हालत नाजुक बताई जा रही है।