जयनगर/विश्रामपुर-संभाग स्तरीय युवा महोत्सव मे ग्राम पंचायत जयनगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र शेख आसिफ ने गिटार स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। विकासखंड सूरजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जयनगर मैं संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की शिक्षिका अमृता सिंह (व्याख्याता) के मार्गदर्शन में शेख आसिफ ने पिछले वर्ष भी संभाग स्तरीय गिटार स्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल किया था
प्रतिस्पर्धा पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनिल सिन्हा (संत गाहिरा विश्वविद्यालय अंबिकापुर) ने शेख आसिफ को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसी ज़मीनी प्रतिभाओं को बहाल करने के लिए इस तरह का आयोजन निरंतर जारी रखा जाना चाहिए ताकि इस तरह की प्रतिभाओं से अपने क्षेत्र एवं राज्य का नाम रोशन हो। गौरतलब है कि शेख आसिफ को आगामी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने चयन किया गया है।
ज्ञात हो कि इस वर्ष की भांति पिछले वर्ष भी शेख आसिफ ने संभाग स्तरीय गिटार स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया था।