पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने महिला की फरियाद सुनकर थाना प्रभारी को दिए वैधानक कार्यवाही  करने के निर्देश। आरोपियों के विरूद्व आत्महत्या का दुस्प्रेरण का मामला हुआ पंजीबद्ध।

0
389

सुरजपुर–बुधवार को पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के समक्ष ग्राम राजापुर निवासी उर्मिला प्रजापति फरियाद लेकर पहुंची और बताई कि उसका पति रामपुकार प्रजापति राजापुर गांव का उपसरपंच है जिसने दिनांक 11/10/2021 को कीटनाषक का सेवन कर लिया था जिसे उपचार के लिए किम्स हास्पिटल बिलासपुर ले जाया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी दिनांक 19.10.2021 को मृत्यु हो गई। फरियादी ने बताया कि उसके पति को गांव के सरपंच व गांव के पटेल के द्वारा प्रताड़ित किया गया था जिसकी वजह से उसने कीटनाशक का सेवन किया था। महिला की फरियाद सुनकर संवेदनशील पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारी जयनगर को तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी जयनगर के द्वारा तत्काल मामले में सियम्बर सिंह व कंचन प्रजापति के विरूद्व अपराध क्रमांक 120/22 धारा 306, 34 भादवि का मामला पंजीबद्व किया जाकर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here