अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला सूरजपुर के प्रतापपुर इकाई का विस्तार करते हुए धरमपुर की नवीन कार्यकारिणी का घोषणा किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विस्तार केन्द्र धरमपुर का घोषणा जिले के संयोजक प्रदीप यादव ने किया जिसमें नगर मंत्री राज यादव नगर सह मंत्री संदीप देवांगन, राकेश राऊत , उपेन्द्र, और सरिता सांडिल्य को बनाया गया कार्यालय मंत्री देवकुमार, कोष प्रमुख हरिराम , एस. एफ. डी. प्रमुख सुशील, सह प्रमुख नागेश, एस. एफ. एस प्रमुख दीपक सह प्रमुख दीनदयाल तथा नगर की छात्रा प्रमुख सपना , छात्रा सह प्रमुख आरती विद्यालय प्रमुख मंयंक देवांगन सह प्रमुख चिंरजीव जी को बनाया गया।
नगर कार्यकारिणी सदस्य विराट, सुधेश, ओमप्रकाश, अमीर सिंह नितेश, विष्णु, संदीप ,रामप्रीत, रुपलाल, समीर, दीपु, मुन्नी, रघमेन ,पुनम , सुनिता ,अनिमा, मानती, बबीता, अनुराधा, शौर्या को बनाया गया।
कार्यकारिणी घोषणा के पूर्व सूरजपुर जिला संयोजक प्रदीप यादव ने अभाविप को विस्तार से बताया कि कैसे अभाविप 1949 से अब तक छात्र हित के काम के साथ साथ समाज तथा राष्ट्र हित के काम में अपनी भूमिका निभा रही है।
इसमें प्रमुख रुप से जिला संयोजक सूरजपुर प्रदीप यादव और इकाई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।