प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े की उपस्थिति में 732 आवासों का भूमि पूजन का शुभारंभ किया गया

0
25

पंचायत प्रकाशन न्यूज़..

मुकेश कुमार सरगुजा

भैयाथान। पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।इसी को लेकर बुधवार को विकासखण्ड स्तरीय प्रधानमंत्री आवासों का भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत खोपा में मुख्यातिथि भटगांव विधायक व महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवासों का भूमिपूजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के पक्का मकान बनाने के सपने को साकार कर रही है। पहली कैबिनेट की बैठक में ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश में 18 लाख आवास की स्वीकृति पर मुहर लगाई है।इस योजना के तहत विकासखण्ड भैयाथान में 4750 हितग्राहियों को आवासों की स्वीकृति मिली है। 732 आवासों का आज नींव खुदाई कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा,पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े, संतलाल प्रजापति,मडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन उजागिर लाल के द्वारा किया गया।

इस दौरान ठाकुर राजवाड़े,अभय सिंह,सरपंच सुखलाल,बिहारी विश्वकर्मा,जनपद सीईओ उपेंद्र तिवारी,एसडीओ आरईएस अमित तामकर,विकासखण्ड समन्वय अमित खैरवार,तकनीकी सहायक नवीन जायसवाल,योगेश कुशवाहा,सचिव उदय प्रताप सिंह,आवास मित्र अजय कुशवाहा सहित काफी संख्या में आवास हितग्राही व ग्रामीण उपस्थित थे।