प्रधानमंत्री आवास के 6 हजार 651 हितग्राहियों को आवास बनाने के लिए 20 करोड़ 30 लाख रूपए जारी
आवास बना चुके 2 हजार 575 हितग्राहियों को अंतिम किष्त में दिए गए 2 करोड़ 91 लाख रूपए।

0
211

बैकुण्ठपुर:– पक्के आवास के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साढ़े छ हजार से ज्यादा हितग्राहियों के पक्के आवास का सपना पूरा होने वाला है। कोरोना काल से लंबित पड़े आवासों को पूर्ण करने के लिए राज्य षासन से कोरिया एवं एमसीबी जिले के पांचों जनपद पंचायतों के कुल 6 हजार 651 हितग्राहियों को 20 करोड़ 91 लाख रूपए जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीइओ श्रीमती नम्रता जैन ने बताया कि सामाजिक एवं आर्थिक जाति जनगणना 2011 के तहत गरीबी रेखा सूचकांक में वंचित सूची के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों को पक्के आवास बनाने के प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत राषि प्रदान की जा रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोरिया एवं एमसीबी जिले में कुल 28 हजार 31 हितग्राहियों को पक्के आवास निर्माण करने के लिए एक लाख 30 हजार के मान से अनुदान राषि सीधे खातों में प्रदान की जा रही है। अब तक इनमें से कुल 21 हजार 530 हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का सीधा लाभ लेते हुए अपने पक्के आवास बना लिए हैं। कुछ समय पूर्व हितग्राहियों को दूसरी व तीसरी किष्त प्रदान की गई थी। एक बार फिर आवास पूर्ण कर चुके 2 हजार 575 हितग्राहियों को राज्य षासन द्वारा अंतिम किष्त के रूप में कुल 2 करोड़ 91 लाख रूपए सीधे हितग्राही के खातों में हस्तांतरित किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का जनपदवार आंकड़ा देते हुए जिला पंचायत सीइओ श्रीमती नम्रता जैन ने बताया कि हितग्राही को चार चरणों में अनुदान प्रदान किया जाता जिसमें प्रथम किष्त स्वीकृति के पष्चात हितग्राही के खाते में प्रदान की जाती है। इसके बाद प्लिंथ लेबल पर कार्य की जियो टैगिंग होने के बाद द्वितीय किष्त तथा छत स्तर पर हितग्राही के आवास की जियो टेगिंग होने के बाद तीसरी किष्त प्रदान की जाती है। कार्य की पूर्णता होने पर हितग्राही को अंतिम किष्त प्रदान की जाती है। वर्तमान में कोरिया जिले के जनपद बैकुण्ठपुर में कुल 5139 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभांवित कराया जा रहा है। इनमें से अब तक कुल 3432 हितग्राहियों ने अपने पक्के आवास बना लिए हैं। योजनांतर्गत जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर में कुल 1 हजार 854 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके आवास निर्माण प्रगति के जियो टैगिंग के अनुरूप वर्तमान में 6 करोड़ 23 लाख रूपए दिए जा रहे हैं। साथ ही सोनहत जनपद पंचायत के अंतर्गत कुल 880 हितग्राहियों को 1 करोड़ 91 लाख 80 हजार रूपए खातों में प्रदान किए जा रहे हैं। कोरिया जिले के अलावा अब एमसीबी जिले में षामिल जनपद पंचायत खड़गंवा में कुल 1 हजार 421 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ 68 लाख 80 हजार रूपए प्रदान किए जा रहे है। जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ में कुल 994 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 करोड़ 93 लाख 30 हजार रूपए प्रदान किए जा रहे हैं। साथ ही भरतपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत अब कुल 1 हजार 502 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ 53 लाख 80 हजार रूपए प्रदान किए जा रहे है। जिला पंचायत सीइओ ने बताया कि इस संबंध में सभी जनपद पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि तकनीकी सहायकों व ग्राम रोजगार सहायकों की मदद से सभी हितग्राहियों के आवास पूर्ण कराने में आवष्यक सहयोग प्रदान करते हुए आवास पूरा करने के लिए हितग्राहियों को प्रोत्साहित करें। ताकि जल्द से जल्द सभी को पक्के आवास का लाभ मिल सके।