प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का मिला लाभ जिला पंचायत सीईओ सुश्री कोसम ने प्रदाय किया मृतक के पति को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक।

0
266

सूरजपुर–ग्राम कृष्णपुर विकासखंड रामानुजनगर शगुन महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य श्रीमती मनमेत की बीमारी की वजह से मृत्यु हो गया था। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा कृष्णपुर में बीमा कराया था। इस प्रकरण में बिहान की टीम ने तत्परता दिखाते हुए समूह की दीदी के मृत्यु पश्चात एवं परिवारजनों को जानकारी दी गई तथा लाभ दिलाया गया। यह कार्य कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम के मार्गदर्शन में सफल हुआ। आज जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम ने मृतक के पति श्री समलराम को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदाय की।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कृष्णपुर शाखा प्रबंधक श्री आरके अग्रवाल, श्रीमती माधुरी पांडे विकास खंड परियोजना प्रबंधक, रितेश गुर्जर पी.आर.पी, श्रीमती ठुमकी ठाकुर बीमा सखी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
इस दौरान मृतक के पति श्री समल राम ने बताया कि उन्हें बीमा के संबंध में जानकारी नहीं थी परंतु बीमा टीम की सक्रियता से मुझे बीमा का लाभ प्राप्त हुआ। बीमा राशि का उपयोग उनके द्वारा बच्चों की पढ़ाई हेतु किया जाएगा । उन्होंने बिहान की टीम, बैंक प्रबंधक, जिला पंचायत एवं जिला प्रशासन को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।