केरता पंपापुर संतोष कुमार:– केरता मैं रात को एक हाथी अपने दल से बिछड़ कर रिहायशी इलाके में आ गया
जिसमें एक व्यक्ति का दल से बिछड़े हुए हाथी से आमने-सामने होने पर मौत हो गया है
बताया जा रहा है कि मृतक का नाम जीतन है जो ग्राम केरता का रहने वाला है मृतक एवं उसके 4 मित्रों के साथ किसी शादी समारोह में गए हुए थे रात के लौटते के समय मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना से महज 100 मीटर की दूरी पर अंबिकापुर प्रतापपुर मार्ग पर दल से बिछड़े हुए हाथी से मृतक लोगों का आमना सामना हो गया जिसमें मृतक के चार दोस्तों ने भाग कर अपनी जान बचाई और मृतक जीतन हाथी के संपर्क में आने से हाथी द्वारा कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई घटना रात की 1:00 क्यों बताया जा रहा है
इतने नजदीक रिहायशी इलाकों पंपापुर में हाथी लगभग 10:00 रात को आ गया था इसकी तनिक भी भनक वन विभाग को नहीं लगा क्या वन विभाग की जीपीएस ट्रैकिंग फेल हो गई है वन विभाग कि जीपीएस ट्रैकिंग की पोल खुलती नजर आ रही है अगर जीपीएस ट्रैकिंग से लोकेशन का पता लगता तो आज इतनी बड़ी घटना नहीं घटता गज वाहन से हाथी प्रभावित गांव में समय पर मुन्ना दी नहीं किया जाता जिसका आज यह परिणाम है अगर समय पर गांव में मुनादी हुआ रहता तो हाथी रियासी इलाकों में नहीं पहुंच पाता लेकिन इसकी सूचना वन विभाग को क्या नहीं थी वन विभाग कि इस उदासीन रवैया में और कितनी जाने जाएंगे लोगों में वन विभाग के इस रवैए पर काफी जनाक्रोश है