मनेंद्रगढ़:–27 जून 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देश पर बाढ़ की अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु एवं नागरिकों की सुरक्षा के लिए कलेक्ट्रेट में आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। कंट्रोल रूम कक्ष क्रमांक 14 में संचालित होगा जो कि 24 घण्टा सक्रिय रहेगा जिसका हेल्पलाइन नम्बर – 07771- 299055 है। जिले के आम नागरिक बाढ़ से राहत और बचाव के लिए उक्त नम्बर में फ़ोन करके सहायता ले सकते हैं। इसके साथ ही बाढ़ संबंधी आवश्यक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री सीएस पैकरा 8319041739, प्रभारी फ़ायर ब्रिगेड अधिकारी श्री गुप्ता 8319140403, पुलिस नियंत्रण कक्ष 100 और 112 , जिला चिकित्सालय नियंत्रण कक्ष श्री सौमेन्द्र मण्डल 7000272749, जारी किया गया है। इसके साथ ही तहसील और नगरीय निकाय स्तर में भी नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।