बारिश बना काल , दीवार गिरने से दादी और 2 पोतियों की मौत

0
98

सूरजपुर। कच्चे घर की दीवार गिरने से महिला और उसकी दो मासूम पोतियों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार शाम को जयनगर पुलिस थाना क्षेत्र के करतमा गांव में हुई। मृतकों की पहचान धनमतिया दास और उनकी पोती बिजली उम्र तीन साल और सुहानी उम्र दो साल के रूप में हुई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बारिश के कारण घर की दीवारें कमजोर हो गईं थी। जिस वक्त हादसा हुआ,उस समय भी तेज बारिश हो रही थी। तभी अचानक भरभराकर घर का एक हिस्सा गिर गया। घर का जो हिस्सा गिरी उसी हिस्से में दादी और उनकी दोनों पोतियां थी। लिहाजा तीनों मलबे के नीचे दब गए। जब तक तीनों के पास मदद पहुंचती तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।