बाल दिवस पर हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन।

0
228

अम्बिकापुर:– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आर.बी. घोरे के निर्देश पर सचिव श्री अमित जिंदल द्वारा 14 नवंबर 2022 को बाल दिवस के अवसर पर बाल संप्रेक्षण गृह अम्बिकापुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने उपस्थित बच्चों को बाल दिवस मनाने के उद्देश्य के बारे में प्रकाश डाला।
श्री जिंदल ने कहा कि 14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस है और इसी अवसर पर बाल दिवस मनाया जाता है। बच्चों के प्रति विशेष लगाव रखने के कारण उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के अधिकार के बारे में बताते हुए कहा कि 6 से 14 साल के सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा और उन्हें अनिवार्य प्रारंभिक शिक्षा का अधिकार है। विधिक साक्षरता शिविर के अवसर पर शिक्षा का अधिकार सहित सुरक्षा का अन्य अधिकार के संबंध में जागरूक किया गया।