बैंक फ्रॉड एवं सायबर क्राईम को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली बैंक अधिकारियों की बैठक, दिए सुरक्षा संबंधी निर्देश।

0
259

सूरजपुर। अविनाश कुमार –समय के साथ तेजी से बढ़ रहे सायबर अपराध और ऑनलाइन ठगी पर रोकथाम एवं बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने सोमवार, 27 जून को बैंक अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान बैंक अधिकारियों को पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी से पीड़ित व्यक्ति को तत्परता के साथ राहत प्रदान करने निर्देशित किया। बैठक के दौरान शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि ऑनलाइन ठगी का शिकार होने वाले ग्राहकों को त्वरित जानकारी देते हुए रकम वापसी का पूरा प्रयास किया जाए।
  बैठक में उपस्थित बैंक अधिकारियों से चर्चा के दौरान एएसपी हरीश राठौर ने कहा कि वर्तमान समय में सायबर क्राईम एवं बैंक फ्रॉड बड़ी समस्या है। ग्रामीणों को धोखाधड़ी से बचाव को लेकर चर्चा करते हुए शाखा प्रबंधकों को कहा कि किसी व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी होता है तो वह सबसे पहले बैंक जाता है और उसके बाद पुलिस के पास पहुंचता है। उन्होंने कहा कि किसी के द्वारा फ्रॉड होने की सूचना बैंक में दिए जाने पर तत्काल संबंधित का खाता होल्ड की जाए और ट्रान्जेक्शन की पूरी जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराई जाए। नया एकाउन्ट खोलते के दौरान पूर्ण सतर्कता बरतने, बैंक में सीसीटीव्ही कैमरा की जांच नियमित तौर पर करने सहित बैंक व एटीएम की सुरक्षा संबंधी मापदण्डों का पालन करने के निर्देश दिए।
बैठक में शाखा प्रबंधकों को कहा कि किसी व्यक्ति का खाता दूसरे शहर व जिले में है और संबंधित बैंक में आकर वह अपने साथ हुए धोखाधड़ी की जानकारी देता है तो आपकी जिम्मेदारी है कि व्यक्ति जिसका खाता दूसरे शहर में है उसका खाता ब्लाक करवाए ताकि उसे आर्थिक क्षति होने से बचाया जा सके। उन्होंने शाखा प्रबंधकों को साईबर क्राईम पोर्टल हेल्पलाईन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी। बैंक अधिकारियों एवं गार्ड के पास थाना-चौकी प्रभारी सहित पुलिस कन्ट्रोल रूम का नंबर की जानकारी अनिवार्य रूप से रखने कहा। सूरजपुर पुलिस के द्वारा ऑनलाईन धोखाधड़ी संबंधी मामले में त्वरित कार्यवाही व सूचना देने हेतु सूरजपुर के सभी बैंकों के नोडल अधिकारी के साथ एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाया है। एसआई नीलाम्बर मिश्रा ने शाखा प्रबंधकों को साईबर क्राईम से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराते हुए सतर्कता बरतने को कहा।

इस दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई नीलाम्बर मिश्रा, एएसआई विराट विशी, शाखा प्रबंधक जादबेन्द्र कम्प, रौशन सिंह, रोहित मिंज, शैलेश झा, विजय सिंह, महबूब आलम, यशवीर सिंह, अमित प्रसाद, एलडीएम शिबू इपेन, अभय दुबे, विजय कुमार, पियुश कुमार, अभिषेक कुमार, रॉबिन, विकेश गुप्ता, हेमराज सिंह, अभिषेक सिंह, विश्वजीत सिंह, दिनेश्वर साय, अनिल गुप्ता, राहुल कुमार, तफार अब्बास, संजीव कुमार, सौरभ तिवारी, संजय मण्डल व आरक्षक युवराज यादव मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here