भटगांव पुलिस से तंग आकर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के पास  पीड़ित ने लगाई गुहार।

0
208

सूरजपुर:–पुलिस अधीक्षक से न्याय पाने के लिए पीड़ित मोतीलाल पहुंचे एसपी कार्यालय,,, आए दिन कोई ना कोई घटना सामने उजागर होते रहता है ऐसे ही एक घटना पुलिस थाना भट्गांव की है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोतीलाल, पिता रामानंद उम्र 30 वर्ष जाति उरांव ग्राम चंद्रपुर थाना भटगांव का मूल निवासी है जो की एक छोटा सा मुर्गा दुकान का चंद्रपुर में संचालन करता है, जिससे अपने परिवार बाल बच्चे का भरण पोषण करता है, दिनांक 24 ,9, 2023 को गांव का विक्की दुबे , अंकित दुबे विनय दुबे सतीश दुबे, अन्य पांच और लोग, 2 किलो मुर्गा का पैसा मोतीलाल के द्वारा मांगा था तो सभी लोग एक राय होकर विधिवत प्लानिंग बनाकर मारपीट रात में दूसरे के घर जब मोतीलाल किसी काम से गया हुआ था तो वहीं पर सभी लोग पहुंच गए और गाली गलौज मारपीट करने लगे कहने लगे उरांव तुम्हारा 2 किलो मुर्गा  उधारी लिए हैं तो 400 के लिए तुम जो है हमको बार-बार परेशान कर रहे हैं ,मां बहन का गाली देने लगे और लात , मुक्का हाथ,घुसा से मारपीट करने लगे जिससे मैं मोतीलाल बेहोश हो गया उसके बाद अस्पताल ले जाने के बाद प्राथमिक उपचार के बाद मुझे होश आया तब जाकर के दूसरे दिन भटगांव थाने में रिपोर्ट करने पहुंचा तो वहां पुलिस वाले नॉर्मल मारपीट का धारा लगाकर कार्रवाई किए हैं जबकि मेरा आवेदन में विधिवत मेरे साथ जो घटना हुई है उसको लिखा था जिसका नकल मुझे नहीं दिया गया थाना भटगांव के लोगों के द्वारा मुझे आपसी समझौता करने का दबाव एवं भविष्य में किसी बाद घटना का  डर  दिखाते हुए बताते हुए लीपा पोती कर रहे हैं  जिसके वजह से पुलिस अधीक्षक कार्यालय न्याय के लिए पहुंचा पहुंचा है, अब देखना यह है कि क्या पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पीड़ित पक्ष को न्याय कब मिल पाता है।