जरही:–भाजपा मंडल जरही कार्यसमिति कीबैठक प्रदेश संगठन जिला संगठन के निर्देश पर भाजपा मंडल जरही के शक्ति केंद्र बगडा के ग्राम बगडा ददूरा पारा मे मंडल कार्यसमिति का बैठक आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य लोकेश पैकरा व जरही के सह प्रभारी के रूप में उपस्थित हुए मंडल कार्यसमिति की बैठक में उपस्थित मंडल प्रभारी अशोक सिंह, जरही मंडल के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, महामंत्री समेलाल मिश्रा सहित शक्ति केंद्र के प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक, बुथ अध्यक्ष, सचिव, मोर्चा के अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी सभी जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यक्रताओ को युवा नेता लवकेश पैकरा ने कहा
पार्टी की पूंजी है बूथ की टिम कैसे हम संगठन को समाजिक दृष्टिकोण से और मजबूत करे इस पर हमे और ध्यान देने की जरूरत है संगठन के कामों को हम सब को मिलकर बूथ स्तर पर सक्रिय होकर और मजबूती के साथ काम करना है हमारा प्रत्याशी कोई भी हो हमे 2023मे सरकार बनाना है इस दृष्टि से हम सबको काम करना है बैठक में उपस्थित मंडल प्रभारी अशोक सिंह व मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने संबोधित करते हुए आगामी कार्यक्रम 6अप्रैल भाजपा स्थापना दिवस को लेकर कार्ययोजना तैयार किया गया साथ ही बूथ स्तर पर स्थापना दिवस को कैसे भब्य रूप से करे इसके लिए प्रमुख पदाधिकारियों वरिष्ठ जनो को जवाब दारी दिया गया व पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भारत माता,श्यामाप्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र और कमल फुल का झंडा देकर बूथ के अध्यक्ष को सम्मानित किया गया का कार्यक्रम मे उपस्थित जरही मंडल के सभी सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।