भालू का संदिग्ध अवस्था मे मिला शव जांच में जुटे आधिकारी।

0
251

सूरजपुर :–के प्रेमनगर वन विकास निगम परिक्षेत्र जंगल के समीप में एक नर भालू का संदिग्ध अवस्था मे शव मिला है। वन विभाग में पीएम करावा कर शव को दाह संस्कार करा दिया गया है।
गौरतलब है कि 7 जनवरी को ग्राम केदारपुर के बैरागी घाट के समीप में एक खेत में एक नर भालू का शव पड़ा हुआ था। ग्रामीणो की सूचना पर वन विभाग निगम, फॉरेस्ट रेगुलर के अफसरों द्वारा सूचना पर मौके पर भालू को देखा और पशु चिकित्सक को सूचना देकर भालू के शव को पीएम किया गया है। भालू की मृत्यु 1- 2दिन पूर्व होना बताया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि भालू की किसी ने हत्या करने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि वन विभाग द्वारा जांच की जा रही है और भालू के मौत का कारण पीएम रिपोर्ट के बाद आएगी आखिरकार अब देखना होगा कि क्या दोषियों पर कब तक हो पाएगा करवाही।

Post Views: 5