तीन मर्डर से दहला यह जिला…संबंध नहीं बनाने पर प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
पंचायत प्रकाशन न्यूज़:बिलासपुर:देश में एक तरफ दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। तो इधर बिलासपुर जिले से एक एक कर तीन हत्याओं की खबर से लोगों में सनसनी है। आज बिलासपुर जिले में अलग अलग तीन मर्डर की खबर से पूरा क्षेत्र दहल उठा है। पुलिस इन मामलों में जांच कर रही है। बता दें कि पहली वारदात तखतपुर में हुई, जहां एक युवती की एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला के प्यार में बदहवास युवक ने फोन कॉल में बात नहीं करने और संबंध नहीं बनाने पर महिला को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी युवक नरेंद्र सोनकर ने महिला का गला घोटकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। आरोपी नरेंद्र सोनकर और मृतिका लता सोनकर के बीच कई महीनों से अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था। तखतपुर से लगे गांव ठकुरिकापा में ही दोनों निवास करते थे। आरोपी युवक और महिला पहले से शादीशुदा है और दिहाड़ी का काम करते थे। पुलिस ने बीती रात आरोपी को भागने के दौरान दबोच लिया। वहीं सीपत थाना क्षेत्र में हुई, जहां पति-पत्नी विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया की पति ने अपनी पत्नी पर टांगिया और लकड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में पति और बेटे को हिरासत में लिया है। खास बात यह है कि, पुलिस ने यह कार्रवाई महिला की छः वर्षीय बेटी के बयान के आधार पर लिया है।वहीं इन दो घटनाओं के अलावा मस्तूरी ब्लॉक के मल्हार चौकी क्षेत्र में एक युवक की अधजली लाश बरामद की गई है। मृतक युवक की पहचान शिवराज सिंह ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक युवक शुक्रवार शाम को घर से निकला था और फिर नहीं लौटा। पतासाजी करने पर दूसरे दिन शनिवार को उसकी सड़क किनारे लाश मिली। मृतक शरीर पर चोट के निशान देखे जा रहे हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है । पुलिस फिलहाल सभी मामलों में मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई है।