राजीव युवा मितान क्लब के नवनियुक्त पदाधिकारियों को कार्यशाला में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश जनपद कार्यालय भैयाथान एवं ओड़गी में आयोजित किया गया प्रशिक्षण सह कार्यशाला।

0
335



सूरजपुर। सोना सिंह –छ.ग.शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ रायपुर द्वारा निर्देशित तथा जिले के कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर सुश्री लीना कोसम के मार्गदर्शन में प्रभारी खेल अधिकारी श्री शबाब हुसैन द्वारा अनुविभाग भैयाथान के अंतर्गत विकासखण्ड भैयाथान एवं ओड़गी में राजीव युवा मितान क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष को जनपद कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण सह कार्यशाला में क्लब के सफल एवं सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया। जिले में कुल 497 क्लबों का गठन किया गया है, जिसमें से अनुविभाग भैयाथान के अंतर्गत कुल 154 क्लब सम्मिलित है। क्लब में गठित नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा क्लब के संचालन संबंधी किसी भी प्रकार की शंका या जानकारी का अभाव न रहे इसलिए जिले के यशस्वी कलेक्टर द्वारा प्रभारी खेल अधिकारी को जिले के सभी अनुविभाग में भ्रमण कर क्लब के सभी पदाधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर क्लब द्वारा किये जाने वाले क्रियाकलापों व जिम्मेदारियों से अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में आज विकासखण्ड भैयाथान एवं ओड़गी के जनपद कार्यालय में क्लब के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा राजीव युवा मितान क्लब के संचालन हेतु उत्पन्न शंकाओं के संबंध में विभिन्न सवाल पूछे गये, जिसका समाधान प्रभारी खेल अधिकारी द्वारा सरलतापूर्वक किया गया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शुरू की गई इस महत्वकांक्षी योजना के माध्यम से प्रदेश के युवा अपनी व्यक्तिगत पहचान और नेतृत्व क्षमता का विकास कर पाएंगे। इसके जरिए खेल, पर्यावरण और संस्कृति को संरक्षित करने का काम किया जाएगा, जिसके लिए प्रत्येक क्लब को एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जायेगी। प्रभारी खेल अधिकारी ने बताया कि ये क्लब कलेक्टर व एसडीएम के अंतर्गत काम करेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री इस क्लब के संरक्षक होंगे। उक्त कार्यशाला में भैयाथान एस.डी.एम. श्री सागर सिंह, भैयाथान जनपद सीईओ श्री विनय कुमार गुप्ता, ओड़गी जनपद सीईओ श्री मुन्नू लाल वर्मा, प्रभारी खेल अधिकारी श्री शबाब हुसैन, शांतनू सिंह, विनोद गुप्ता, विकास गुप्ता, क्लब के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।