सूरजपुर। सोना सिंह –छ.ग. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा निर्देशित तथा कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा एवं जिला पंचायत सीईओ सूरजपुर सुश्री लीना कोसम के मार्गदर्शन में प्रभारी खेल अधिकारी श्री शबाब हुसैन द्वारा अनुविभाग सूरजपुर के अंतर्गत विकासखण्ड प्रेमनगर एवं रामानुजनगर में राजीव युवा मितान क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष को जनपद कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण सह कार्यशाला में क्लब के सफल एवं सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया। जिले में कुल 497 क्लबों का गठन किया गया है, जिसमें से अनुविभाग सूरजपुर के अंतर्गत विकासखंड सूरजपुर, रामानुजनगर व प्रेमनगर में कुल 238 क्लब सम्मिलित है। क्लब में गठित नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा क्लब के संचालन संबंधी किसी भी प्रकार की शंका या जानकारी का अभाव ना रहे इसलिए जिले के यशस्वी कलेक्टर द्वारा प्रभारी खेल अधिकारी को जिले के सभी अनुविभाग में भ्रमण कर क्लब के सभी पदाधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर क्लब द्वारा किये जाने वाले क्रियाकलापों व जिम्मेदारियों से अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में आज विकासखण्ड प्रेमनगर एवं रामानुजनगर के जनपद कार्यालय में क्लब के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा राजीव युवा मितान क्लब के संचालन हेतु उत्पन्न शंकाओं के संबंध में विभिन्न सवाल पूछे गए, जिसका समाधान प्रभारी खेल अधिकारी द्वारा सरलतापूर्वक किया गया।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शुरू की गई इस महत्वकांक्षी योजना के माध्यम से प्रदेश के युवा अपनी व्यक्तिगत पहचान और नेतृत्व क्षमता का विकास कर पाएंगे। इसके जरिए खेल, पर्यावरण और संस्कृति को संरक्षित करने का काम किया जाएगा, जिसके लिए प्रत्येक क्लब को एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। प्रभारी खेल अधिकारी ने बताया कि ये क्लब कलेक्टर व एसडीएम के अंतर्गत काम करेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री इस क्लब के संरक्षक होंगे। उक्त कार्यशाला में प्रेमनगर जनपद सीईओ श्री संजय राय, रामानुजनगर जनपद सीईओ श्री उत्तम रजक, प्रभारी खेल अधिकारी श्री शबाब हुसैन सहित क्लब के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।