जरही विपिन चौधरी–नगर पंचायत जरही कि छात्रा साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय अंबिकापुर में पढने वाली तृतीय वर्ष की छात्रा एवं एन. एस. एस वालिंटियर्स है! सकि्य स्वयं सेविका रीना प्रजापती ,जो कि श्री देवेंद्र दास सोनवानी सर कार्यक्रम अधिकारी के दिशा निर्देश मे नगर पंचायत जरही में ! दी ब्लू बिग्रेड के माध्यम से पढाने का कार्य करती है साथ में अपने गाँव के आसपास की साफ सफाई भी करती है आज वट सावित्री पर्व पर वटवृक्ष के आसपास को सफाई करके उसकी लिपाई पुताई किया और साथ में सकि्य स्वयं सेविका के द्वारा नगर में स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान, तम्बाकू निषेध अभियान जागरूकता रैली, और अन्य कार्यक्रम जो सामाजिक सेवा के अन्तर्गत आते हैं वह कार्य कराते है! साथ ग्रामीण लोगों को जागरूक करने का कार्य करते है तथा वट सावित्री पर्व पर पूर्व माताओं को किसी भी प्रकार से पूजा – अर्चना पर दिक्कत का सामना ना करना पडे इसलिए निस्वार्थ भाव से रीना प्रजापती के द्वारा एक दिन पूर्व से ही वट वृक्ष के आस पास को साप सफाई कर लीपा पोती करते है यह कार्य विगत 4 वर्षों से कर रहे है, एव साफ सफाई तो होता ही है साथ ही साथ वृक्ष का संरक्षण भी होता है इसके कार्य को सभी ने सराहनीय एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है!