रेत के अवैध परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
4 ट्रॉली ट्रक जप्त, वाहन चालक एवं मजदूर फरार।

0
239

सूरजपुर:– कलेक्टर के निर्देश पर आज तहसीलदार श्री संजय राठौर के नेतृत्व में राजस्व और खनिज विभाग के संयुक्त टीम ने सोहागपुर रेन नदी के तट पर अवैध खनन की कार्यवाही करते हुए 4 ट्राली ट्रक जब्त किया। मौके पर ड्राइवर और मजदूर फरार हो गए। तत्काल पंचनामा की कार्यवाही कर जब्ती की गई । कार्रवाई के दौरान में नायब तहसीलदार हीना टंडन, आरआई अभिषेक सिंह, माइनिंग इंस्पेक्टर की टीम सहित और हल्का पटवारी निधि और कोटवार मौजूद रहे। शेष कार्यवाही की जा रही है।