लिवइन में रहने वाली युवती ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

0
249

मुरादाबाद:– यूपी के मुरादाबाद में लिव इन में रहने के बाद युवक ने शादी से इनकार कर दिया तो लड़की ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. इस मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पुलिस का कहना है कि लड़के की शादी कहीं दूसरी जगह तय हो गई थी. इसी बात से लड़की डिप्रेशन में थी और उसने यह कदम उठा लिया. मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद में किराए के कमरे में दो दिन पहले 24 साल की लड़की काजल का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था. पड़ोसियों को दुर्गंध लगी तो सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट खोलकर शव को कब्जे में ले लिया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव को दो दिन पुराना बताया गया था
लड़की के परिजन से पूछताछ के बाद सामने आया सच
इस मामले में छानबीन के बाद लड़की के परिजनों को बुलाया गया. लड़की के परिजन ने एक लड़के पर शक जताया था. पुलिस ने लड़की के मोबाइल के आधार पर तारेश नाम के युवक को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि तारेश और लड़की काफी दिनों से लिव इन में रह रहे थे. लड़की कंप्यूटर कोर्स कर रही थी. बताया जा रहा है कि लड़की और युवक के बीच शादी को लेकर अनबन हुई तो युवक लड़की से अलग हो गया और दूसरी लड़की से शादी करने की बात होने लगी इसी बात से परेशान होकर लड़की ने सुसाइड कर लिया।