लैलूंगा महाविद्यालय में बनाया गया चंद्रयान 3 मॉडल बन रहा सेल्फी केंद्र

0
248

शासकीय संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय, लैलूंगा में कबाड़ से जुगाड़ के तहत बी.एस.सी. के तीन छात्रों द्वारा चंद्रयान 3 मॉडल बनाया गया है, जो की महाविद्यालय में सेल्फी का केंद्र बना हुआ है। 14 फीट लंबी इस मॉडल को आधार शर्मा (B.Sc.I ), रितेश्वर सिदार और अभिषेक प्रधान (B.Sc. III)  ने राकेश सिंह सिदार (सहायक प्राध्यापक) के मार्गदर्शन में 2 दिन में पूर्ण किए ।
यह मॉडल इसरो की गौरवशाली अभियान का एक साक्ष्य है जिसका उद्देश्य छात्र छात्राओं में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति गहन रुचि पैदा करना, नवाचार को बढ़ावा देना और उनमें वैज्ञानिक चेतना विकसित करना है। महाविद्यालय के प्राचार्य, छात्रों को; कबाड़ से जुगाड़ के तहत बनाई उनकी इस मॉडल की सराहना की और नवाचार के लिए प्रोत्साहित किए । मुकेश पटेल (सहायक प्राध्यापक) जिन्होंने मॉडल को अंतिम रूप प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण छात्रों द्वारा बनाई इस मॉडल के लिए उन्हें बधाई दी।