लैलूंगा:– एक बड़ी खबर लैलूंगा कोतबा मुख्य मार्ग से आ रही है जहां लैलूंगा के समीप स्थित ग्राम रुडुकेला के पास यात्रियों से भरी एक बस और डीजल टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई वहीं इस दुर्घटना में कई यात्री घायल भी हो गए है जिन्हे उपचार के लिए लैलूंगा के अस्पताल के जाया जा रहा है। आपको बता दे दुर्घटना के बाद डीजल टैंकर फटने से आसपास के लोगो में डीजल लूटने के लिए झुमझटकी भी जारी है तथा घटना रुडुकेला के पास स्थित वेलकम पुलिया के पास की घटना है ।
धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा को सूचना के बाद तत्काल लैलूंगा पुलिस को मौके पर भेज कर भीड़ पर काबू पाया गया है वही पूरे घटना में थाना प्रभारी लैलूंगा का रवैया सुस्त रहा है जिसे लेकर क्षेत्र के लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है । एसडीओपी की तत्परता से पुलिस समय रहते मौके पर पहुँच गई ।