सूरजपुर:– दिनांक 18.11.22 को ग्राम पंचायत सतपता के पंच चंदन सिंह ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम सतपता चिटकीपारा में लगे सोलर पंप के पानी टंकी के पिलर का लोहे का एंगल 19 नग को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है, रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्श में चोर की पतासाजी करने के दौरान थाना विश्रामपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि घटना के पूर्व संदीप तिग्गा और विजय सिंह दोनों को पानी टंकी के पास घुम रहे थे। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों संदेहियों को पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर 19 नग लोहे का एंगल कीमत 10 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी संदीप तिग्गा पिता ऑस्कर तिग्गा उम्र 38 वर्ष निवासी जेएमक्यू कॉलोनी विश्रामपुर व विजय सिंह उर्फ बाउ पिता ननका राम उम्र 22 वर्ष निवासी शिवनंदनपुर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी. बनर्जी, प्रधान आरक्षक राम निवास तिवारी, इंद्रजीत सिंह, विकास सिंह, आरक्षक बिहारी पांडेय, उमेश राजवाड़े, रवि शंकर पांडे, अपील चौधरी व विजय साहू सक्रिय रहे।